थाना कटरा बाजार में मनाया गया पुलिस झंडा दिवस,जानिए इसका गौरवशाली अतीत |Police Flag Day celebrated at Police Station Katra, know its glorious past
23 Nov, 2019
जनपद गोण्डा : आज दिनांक 23 नवंबर को पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर कटरा बाजार थाने में प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह द्वारा पुलिस झंडा ध्वजारोहण कर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के संदेश को पढ़कर सुनाया गया तथा संदेश के अनुकरण हेतु समस्त पुलिस कर्मियो को प्रेरित किया व एक दूसरे को पुलिस प्रतीक चिन्ह लगाकर शुभकामनाएँ दी गई। इसी तरह जनपद के प्रत्येक थाने, चौकी व कार्यालय पर भी झंडा दिवस मनाया गया।
इस दिन का विशेष महत्व
यूपी पुलिस के इतिहास में 23 नवम्बर का दिन विशेष महत्व रखता है। इस दिन को ‘पुलिस झंडा दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। 23 नवम्बर 1952 के बाद प्रति वर्ष सैनिक कल्याण के लिए झंडे के स्टीकर जारी किए जाते हैं।
पुलिस झंडा दिवस यानि प्रति वर्ष 23 नवंबर को पुलिस मुख्यालयों व कार्यालयों, पीएसी वाहिनियों, क्वार्टर गार्द, थानों, भवनों व कैम्पों पर पुलिस ध्वज फहराए जाते हैं।
पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पुलिस ध्वज का प्रतीक (स्टीकर) वर्दी की बांई जेब के ऊपर लगाया जाता है। यह सिलसिला 23 नवंबर 1952 से लगातार जारी है।
विभाग के वीर जवानों के शौर्य, कर्तव्यपरायणता एवं उत्कृष्ट कर्तव्यनिष्ठा के फलस्वरूप देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने सबसे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस को ध्वज प्रदान किया था।
उन्होंने बताया कि 23 नवंबर को हर साल सैनिक कल्याण के लिए झंडे के स्टीकर जारी किए जाते हैं।