मार्च 03,2020 अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, March 03,2020 Unidentified vehicle collided
चपेट में आये स्कूटी सवार दो कपड़ा व्यसाइयो की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम।करनैलगंज/ गोण्डा – लखनऊ से शादी समारोह में शामिल होने करनैलगंज आ रहे स्कूटी सवार दो लोगो को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया दुर्घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस द्वारा गम्भीररूप से घायल दोनो युवकों को इलाज हेतु गोण्डा भेजवाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है
कि,इन्द्रानगर निवासी राजेश कुमार शुक्ला 35 पुत्र राजेश्वर शुक्ला,अपने साथी अशोक सिंह 30 पुत्र स्व उमेश्वर सिंह के साथ स्कूटी से करनैलगंज एक शादी समारोह मे शामिल होने आ रहे थे इसी दौरान भभुआ चौकी अन्तर्गत करनैलगंज-लखनऊ हाइवे स्थित मसौलिया के पास किसी अनियन्त्रित वाहन ने टक्कर मार कर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। दुर्घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल हुये दोनो युवकों को इलाज हेतु गोण्डा भेजवाया लेकिन वहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि राजेश शुक्ला के दो बच्चे हैं और अशोक अभी अविवाहित थे ।
तथा लखनऊ के इन्द्रानगर स्थित आम्रपाली मार्केट में दोनो लोगो की कपड़े की दुकान है