लोकसभा चुनाव 2019 आज अमेठी से नामांकन करेंगे राहुल गांधी और मां सोनिया व बहन प्रियंका भी होंगी साथ Rahul Gandhi and mother Sonia and sister Priyanka will also be nominated for the Lok Sabha election 2019 by Amethi.
वायनाड में वह नामांकन कर चुके हैं कि पार्टी का कहना है कि यह सीट दक्षिण भारत के तीन राज्यों से तमिलनाडु व कर्नाटक और केरल के बीच में है इसलिए यहां से चुनाव लड़कर राहुल गांधी दक्षिण भारत के तीन राज्यों का प्रतिनिधित्व कर पाएंगे।
जी हां दोस्तो आपको बता दे कि अमेठी कांग्रेस की परम्परागत सीट मानी जाती है। यहां से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी भी 4 बार सांसद रह चुके हैं।
राहुल गांधी भी अमेठी से लगातार 3 बार सांसद चुने गए थे|जी हां दोस्तो आपको बता दे कि 2004 में उन्होंने पहली बार यहां से जीत हासिल की थी। फिर 2009 में और 2014 में भी अमेठी ने उन्हें ही चुना था|
वेस्ट यूपी में प्रियंका और मायावती ने चढ़ाया सियासी पारा Priyanka and Mayawati pledge political mercury in West UP.
जी हां दोस्तो आपको बता दे कि बीते लोकसभा चुनाव में उन्होंने भाजपा की स्मृति ईरानी को हराया था। इस बार भी उनका मुकाबला स्मृति ईरानी से ही है। लेकिन इस बार मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद है।
जी हां दोस्तो आपको बता दे कि और हारने के बाद भी उन्होंने अमेठी आना नहीं छोड़ा हैं। बीते 5 सालों में वह क्षेत्र में लगातार बनी रहीं। वह कांग्रेस और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़तीं हैं। टिवटर पर उनके निशाने पर अक्सर राहुल गांधी ही होते हैं।