आइए जांते है किस तरह से बताया जा रहा है EVM मे गड्बडी Let us know how it is being told in EVM.
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद विपक्ष ने एक बार फिर ईवीएम को लेकर हमलावर हो गया है। रविवार को 21 पार्टियों ने नई दिल्ली में लोतंत्र बचाओ बैनर के तले प्रेस कांफ्रेंस कर ईवीएम को लेकर गंभीर आरोप लगाए और मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की घोषणा की। टीडीपी अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू ने कहा कि 21 राजनीतिक दल 50 फीसदी वीवीपैट पर्चियों का मिलान ईवीएम से कराए जाने की मांग कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि शनिवार को वह मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा से मिले थे और ईवीएम में गडबड़ी का मामला उठाया था। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि ईवीएम से निकली पर्ची को देखने का समय बहुत कम है। इसे बढ़ाया जाना चाहिए।
सिंघवी ने कहा कि लोगों से शिकायत मिली है कि उन्होंने जिस पार्टी को वोट दिया, वीवीपैट से निकली पर्ची पर उस दल का नाम नहीं था बल्कि किसी दूसरी पार्टी का नाम था।
इससे साफ है कि ईवीएम से छेड़छाड़ हुई है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का कहना है कि अगर वीवीपैट से निकली पर्चियां गिनते हैं, तो इसमें पांच दिन से अधिक वक्त लग सकता है।
हमने चुनाव आयोग से कहा है कि वह अपनी टीम बढ़ाएं, क्योंकि इस काम में पांच दिन का वक्त नहीं लगना चाहिए। सिंघवी ने कहा कि हमे लगता है कि ईवीएम में गडबड़ी के मुद्दे के निपटारे के लिए आयोग पर्याप्त कदम नहीं उठा रहा है।
कांफ्रेंस में मौजूद आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ईवीएम मशीनों से छेड़छाड़ की गई है। इन मशीनों को इस तरह डिजाइन किया गया है कि वोट सिर्फ भाजपा को जाता है।
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसा क्यों होता कि जिन मशीनों में खराबी की शिकायत आती है, उसमें वोट भाजपा को ही क्यों जाते हैं। उन्होंने कहा कि वह खुद इंजीनियर हैं। इन मशीनों में कुछ गडबड़ जरूर है।
चंद्रबाबू नायडू ने तेलंगाना में 25 लाख मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए गए हैं। चुनाव आयोग पर इस पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।
ईवीएम में छेड़छाड़ की गई जिससे वोट केवल भाजपा को पड़े थे| दूसरी पार्टी को वोट डालने पर भी वीवीपैट की पर्ची भाजपा के पक्ष में थ| 7 सेकेंड हो वीवीपैट की पर्ची को देखने का समय, अभी यह तीन सकेंड 50 फीसदी वीवीपैट पर्चियों का मिलान कुल पड़े वोटों के साथ कराया जाए|
सुप्रीम कोर्ट ने क्य किया फैसला Supreme Court verdict
1981 में पहली बार प्रायोगिक रूप से ईवीएम का इस्तेमाल केरल के उत्तरी परवुर में हुआ था| 1989 में निर्वाचन आयोग ने बीईएल और ईका को ईवीएम बनाने के लिए अधिकृत किया है |
THE BBM NEWS धन्यवाद