ओडिशा के कंधमाल जिले के संजुक्ता दिगल को कल शाम नक्सली की गोली मारकर हत्या कर दी Sanjukta Dighal of Kandhamal district of Odisha shot dead Naxalite last evening.
ओडिशा के कंधमाल जिले के संजुक्ता दिगल को कल शाम नक्सली की गोली मारकर हत्या कर दी, जब वह सेक्टर अधिकारी के रूप में ड्यूटी करने के लिए गया था।
Sanjukta Digal.GRS of Kandhamal district of Odisha shot dead by Naxalite today evening when she was on the way to perform duty as a Sector Officer.
उड़ीसा के कंधमाल जिले में कार्यरत मनरेगा की रोजगार सेविका बहन “संजुक्ता दिगल ” जो चुनाव ड्यूटी पर थीं की नक्सल हमले में मौके पर मृत्यु हो गयी जो कि बहुत ही दुखद समाचार है ।
भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें ।
उनके परिजनों को इस महान विपत्ति को सहन करने की शक्ति मिले।
उड़ीसा के साथियों से आग्रह है कि उनके परिजनों को उचित मुआवजा और नौकरी के लिए सरकार से बात करें ।
हम अखिल भारतीय मनरेगा कर्मी महासंघ की तरफ से इस घटना की घोर निंदा करते हुए सरकार से उचित मुआवजा और अनुकम्पा पर नौकरी की मांग करते हैं तथा दोषियों को सख्त सजा देने की पुरजोर माँग करते हैं ।