मनरेगा कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव चिदानंद कश्यप कश्यप जी के प्रयास से मिला सफलता,Success of the efforts of the National General Secretary of MNREGA, Mr. Chidanand Kashyap Kashyap
State Election Commission declare 30 lakh compensation for above case on Media.
संगठन के चौतरफ़ा प्रयासों एवं मीडिया में प्रकाशित खबरों का सकारात्मक असर हुआ ।उड़ीसा के कंधमाल जिले में कार्यरत मनरेगा रोजगार सेविका बहन “संजुक्ता दिगल ” की नक्सली हिंसा में मृत्यु पर उड़ीसा के राज्य निर्वाचन आयोग ने तीस लाख रुपये की मुआवजा की घोषणा की है ।
अब संगठन की जिम्मेदारी है कि घोषित राशि मृतका के परिजनों को मिलना सुनिश्चित करवाये एवं उनके परिवार के एक सदस्य को अनुकम्पा पर नौकरी के लिए कोशिश करे।
इतना होने तक उड़ीसा के प्रदेश संगठन केन्द्रीय संगठन अखिल भारतीय मनरेगा कर्मी महासंघ – नई दिल्ली से लगातार संपर्क बनाये रखें ।
धन्यवाद ।
आपका साथी – चिदानंद कश्यप ।