लोक सभा चुनाव को लेकर थाना तुलसीपुर में शांति कमेटी का हुआ बैठक*
निर्भिक होकर करें मतदान, और लिस आपके सहयोग में सदैव तत्पर स्थानीय थाना तुलसीपुर में लोक सभा चुनाव को लेकर शांति कमेटी बैठक की गई।
थाना तुलसीपुर प्रभारी वकील पाण्डेय की अगुवाई में बैठक को सम्बोधित करते निर्भिक होकर अधिक से अधिक निष्पक्ष मतदान करने की अपील लोगों से की।तथा बैठक में उपस्थित नगर वासियो से किसी समस्या पर तत्काल पुलिस को सूचित करने की अपील की गई,वहीं बैठक में उपस्थित आमिर शाह मीरू,व्यापार मण्डल अध्यक्ष राम जी आर्य,श्याम जायसवाल,सभासद के जी यादव,पंकज जायसवाल,जीवन लाल सोनी,धरमेन्द्र सिंह,सहित आदि नगर के समभ्रांत व्यक्ति वा पुलिस विभाग की उपस्थिति में बैठक समपन्न हुआ।