तुलसीपुर रेलवे स्टेशन के जी आर पी एस आई पीके नायक और टिकट काटने वाले व्यक्ति कि सच्चाई आई सामने |The truth of the person who was the GRPSI PK hero of the Tulsipur railway station and the person who stole the ticket
तुलसीपुर रेलवे स्टेशन के जी आर पी एस आई पीके नायक और टिकट काटने वाले व्यक्ति कि सच्चाई आई सामने |The truth of the person who was the GRPSI PK hero of the Tulsipur railway station and the person who stole the ticket
ब्रेकिंग न्यूज़
तुलसीपुर रेलवे स्टेशन पर दिनांक 2/5/2019,रात्रि करीब 8,बजे के वक्त एक युवक अपने पिता के साथ बढनी के लिए टिकट कटवाने गया |
तो उस मासूम युवक से टिकट काटने वाले ने टिकट देने से पहले 60,रूपये लेकर दो टिकट 20,रूपये के दिए, युवक ने कहा कि साहब मैंने आपको 60,रूपये दिया था |
और आपने मुझे 20,रूपये का टिकट क्यों दिया,और मेरे बाकी के 40,रूपये वापस कर दिजिए,इतने पर टिकट काटने वाला आग बबूला होकर युवक को गाली गलौज देते हुए भगा दिया |
जब युवक ने जी आर पी एस आई पीके नायक के पास जाकर टिकट दिखाकर मदत माँगी, तो उस युवक को पीके नायक ने साफ इन्कार कर दिया |
रेलवे स्टेशन पर उपस्थित रिपोटर और कुछ सामाजिक व्यक्तियों ने युवक से पूछा तो पता लगा और उसी वक्त रिपोटर सहित व्योक्तियो ने टिकट विन्डो के पास जाकर टिकट काटने वाले से कहा |
कि युवक का बाकी 40,रूपये वापस करों तो टिकट काटने वाले ने कहा कि मैं नहीं वापस करूंगा, ऐसे बहुत से लोग आते हैं, और कहते हैं, कि 500,सौ रूपये दिया हैं |
वापस करों तो ऐसे मै भला क्यूँ सबको वापस करूंगा, इस तरह से बातें बदलकर टिकट काटने वाले ने कहा |
लेकिन हम लोगों ने विरोध करना शुरू किया तो आखिर कर टिकट काटने वाले ने युवक को 40,रूपये तुरंत वापस किया |
परंतु वहीं उपस्थित जीआरपी पीके नायक ने भ्रष्ट टिकट काटने वाले का पक्ष लेते हुए युवक को डाटने फटकारने लगें और उपस्थित पत्रकार से अभर्दता पूर्वक व्यवहार किऐ ।