कस्तूरबा आर्य बालिका आवासीय विद्यालय के छात्रों ने बाल विवाह के विरोध में निकली रेली ।।Tulsipur Pachperadwa.Kasturba Arya Girls Residential School students protested against child marriage
बलरामपुर जिले के पचपेड़वा में कस्तूरबा आर्य बालिका आवासीय विद्यालय जंगल गाँव के छात्राओं ने बाल विवाह के विरोध में निकली एक जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए निकाली गई रैली जिसका नेतृत्व श्रीमती रीता बहुगुणा ने किया ।
जलूस का आरम्भ पुरानी बाजार पचपेड़वा से हो कर थाना पचपेड़वा हो कर नगर का भृमण कर वापस हुआ ।।
उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह ने छात्राओं को बालविवाह के दुष्परिणाम और कानून के सम्बंध में विस्तारपूर्वक बताय।
बालविवाह के विरोध में नगर भृमण कर एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया जिसमें काफी लोगों ने हस्ताक्षर किया ।। और बाल विवाह को लेकर नारेे के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया
बेटी विवाह अभी नही ,18 के बाद ही सही ।।
और तनमन से जब हो तैयार ,तब करो शादी का विचार।।
इस अभियान में समस्त छात्राओं और वार्डेन रीता पांडे,मीरा वर्मा,मेंनकाशुक्ल,सुमन ,विजय यादव,लेखाकार विनोद शुक्ल,और अन्य जनो की उपस्थित रही ।।
मित्रों और अधिक जाने हमारे यूट्यूब चैनल पर जाकर
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
ट्विटर को फॉलो करें
अनिल शर्मा की रिपोर्ट
द बीबीएम न्यूज़ के साथ