बलरामपुर रेहरा बाजार ।फांसी के फंदे से बचाया पीआरवी 2491 कर्मियों ने फंदा काटकर बचायाBalrampur, Rehara Bazaar .Prv 2491 personnel rescued from the trap of freedom saved by hanging
फाँसी के फंदे पर झूले युवक को पीआरवी 2491 कर्मियों ने फंदा काटकर बचाया ।
दिनांकः 05.05.19 को समय करीब 08.42 बजे पीआरवी 2491 रेहरा बाजार, बलरामपुर पर इवेंट संख्याः 2465 अंकित हुआ, कालर चंदन कुमार नि0 चौबे पुरवा जनपद बलरामपुर ने सूचना दिया ।
कि एक युवक जिसकी उम्र लगभग 25 वर्ष है फाँसी लगाकर आत्महत्या करना चाहता है ।
इस सूचना पर पीआरवी कर्मियों ने बिना देर किया घटनास्थल के लिये कूच किया और घटनास्थल पर मात्र 04 मिनट में पहुँचकर पीआरवी कर्मी तुरंत बताये घर में दरवाजा तोड़ कर घुस गये और फाँसी के फंदे पर झूले युवक को रस्सी काटकर बचा लिया ।
युवक ने फांसी लगाने से पूर्व जहर का भी सेवन किया था जिसे तुरंत पीआरवी कर्मियों द्वारा नजदीकी सीएचसी केन्द्र पर भर्ती कराया गया युवक की हालत में अब सुधार है और वह खतरे से बाहर है ।
मित्रों और अधिक जाने हमारे यूट्यूब चैनल पर जाकर
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
ट्विटर को फॉलो करें
अनिल शर्मा की रिपोर्ट द बीबीएम न्यूज़ के साथ
धन्यवाद जय हिंद
*पीआरवी कर्मियों के नाम*
1-एचसीपी श्री नारायण राय
2-आरक्षी विजय नारायण पांडे
3-एचजी चालक विजय कुमार सिंह
👇👇