अखिल भारतीय ब्राह्मण समिति के तत्वधान में बलरामपुर में परशुराम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया ।Parasuram Janmotsav celebrated in Balrampur by the All India Brahmin Samiti’s philosophy
ब्राह्मणों को अपनी संस्कृति को अपनाते हुए अपने पूर्वजों के पद चिन्हों पर चलना होगा यह बातें-पं 0शिवम त्यागी ।
अखिल भारतीय ब्राह्मण जन कल्याण समिति उत्तर प्रदेश की इकाई बलरामपुर ने अपने आराध्य देव भगवान श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव मुख्यालय पर स्थिति समय माता मंदिर पर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन कर भगवान परशुराम जी व आचार्य चाणक्य जी की प्रतिमा पर मुख्य अतिथियों द्वारा माल्यार्पण किया ।
इसके उपरांत अशोक कुमार आर्य ने ईश वंदना की।
विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद दद्दन मिश्र ने कहा की भगवान परशुराम जी हमारे पूर्वज है और पूज्यनीय भी।
कार्यक्रम को श्रीमती रंजना पांडेय ,स्वाती तिवारी,प्रशांत शुक्ला आजाद,भानु प्रकाश तिवारी,क्रांति शुक्ल,ओम प्रकाश मिश्र,शिक्षक नेता ज्ञान सागर पाठक,पिंटू काशी, संरक्षक सेतुबन्धु त्रिपाठी,प्रदेश वरिष्ट उपाध्यक्ष सौरभ त्रिपाठी,प्रदेश अध्यक्ष व कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ नीतित कुमार शर्मा,कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि प्रेम प्रकाश तिवारी (जिप्पी तिवारी)पूर्व विधायक डुमरियागंज,और अंत मे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पं0शिवम त्यागी संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री ने अपने उदबोधन में हिंदी में मजबूत पकड़ बनाने पर बल देते हुए ।।
अपनी संस्कृति को बचाते हुए कहा की हमने समाज को दिशा देने का कार्य किया है।।
हम सभी को अपने पूर्वजों के पदचिन्हों पर चलकर समाज के सबसे पिछड़े व्यक्ति को आगे लाने का कार्य करना है।तभी संगठन का कोई मतलब सिद्ध होगा।
कार्यक्रम में निर्मल कुमार पांडेय “बब्बल”संजय मिश्रा,अरुण कुमार पांडेय, डब्बू मिश्र, तुलशीष दूबे, अम्बरीष शुक्ल, राजा शुक्ल,पिंटू पांडेय,आजाद तिवारी,विश्वनाथ शुक्ल,सुधाकर त्रिपाठी,बाबू मिश्र,महेश मिश्र,सम्मय प्रसाद मिश्र,अक्षत पांडेय,डॉ रवि मिश्र,डॉ प्रदीप दूबे,प्रवीर तिवारी,डॉ आर के त्रिपाठी,वेद प्रकाश पांडेय,राम पांडेय,श्याम पांडेय,सहित समाज के सैकड़ो बुद्धजीवी मौजूद थे ।
कार्यक्रम का संचालन संगठन के जिलाध्यक्ष पं0रामनरेश त्रिपाठी ने किया।
प्रदेश के वरिष्ट उपाध्यक्ष पं0सौरभ त्रिपाठी ने सभा मे आये हुए सभी अतिथियों,युवा साथियो और पत्रकारों का आभार व्यक्त किया ।
और कार्यक्रम का समापन पं0 चंद्रभाल मणि तिवारी पूर्व सांसद बलरामपुर ने अपने आर्शीवचन देकर किया और एकता में बंधे रहने की बात कहा गया है।