बलरामपुर।गुरूवार से हरिहरगंज स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल में 16 से 21 तक 5 दिवसीय समर टैलेन्ट हब कैम्प का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय प्रबन्धक डॉ पम्मी पाण्डेय,उपप्रधानाचार्य पंकज,योगशिक्षक शिवराम गुप्ता ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से किया।
इस कैंप के तहत शिक्षा के साथ साथ प्रतिदिन खेल,योगा,सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का आयोजन कर बच्चों को विभिन्न गतिविधियों में आगे बढ़ाया जायेगा।
समर टैलेंट हब कैम्प के पहले दिन योग शिक्षक शिवराम गुप्ता जी के द्वारा बच्चों को स्वस्थ एवं निरोगी रखने के लिए योगाभ्यास कराया गया।
इस अवसर पर विघालय के समस्त शिक्षक रविशंकर,पुनीत,अर्चना,ब्यूटी,शिवानी,अपर्णा,हेडगर्ल(चेतनाशुक्ला),हेड ब्वाय(मो० सादिक) आदि लोग मौजूद रहे।