वर्षों से एक ही जगह तैनात, भ्रष्टाचार में लिप्त अधिशासी अधिकारी महोदय का तबादला Over the years, the governing officer involved in corruption, transferred from one place to another.
वर्षों से एक ही जगह तैनात, भ्रष्टाचार में लिप्त अधिशासी अधिकारी महोदय का तबादला व जांच कराएं जनप्रतिनिधि,
नालियों में जमकर भ्रष्टाचार हुआ, यदि तबादला नहीं हुआ तो यह माना जाएगा कि सत्ता पक्ष की मिलीभगत से जनता का शोषण हो रहा है|
एससी एस टी एक्ट के डर से आज तुलसीपुर का सभासद/मीडिया नगर पंचायत जाने से डरने लगा है| यही है हमारा आदर्श नगर पंचायत, पीने के लिए स्वच्छ जल नहीं, सार्वजनिक शौचालय बने भी हैं|
तो ना के बराबर, मलेरिया के लिए दवा का छिड़काव नहीं, नाली के लिए कोई प्लान नही ? माटी बेचों, स्क्रैप बेचों मानक विहीन नाली रोड से नीची,बनाओ, जनता को दिक्कत नहीं है, भोली है, जनता को दिक्कत है|
उसकी मूलभूत सुविधाओं में लापरवाही/कमीशन खोरी से, अधिकारी मस्त, जनता पस्त, अधिशाअधिकारी जनता के प्रति जिम्मेदार नहीं, मलेरिया का दवा पहुंच चुका है उसके बाद छिड़काव नही, जगह-जगह नाली के नाम पर गढ्ढे छोड़ दिए,गए|
नगर पंचायत का आदर्श पानी पीने से जनता को पथरी हो जाती है, पानी इतना दूषित है, फिर भी कहते हैं जल ही जीवन है, करोड़ों का काम हो जाता है, लेकिन पानी की वही पुरानी व्यवस्था आज भी चल रही है|
ऐसे बनेगा मिनी लखनऊ, नगरवासी अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए आवाज उठाओ, मूलभूत सुविधाएं,आप का अधिकार ,अपने मंत्री से पूछे, अपने सांसद से पूछे ,अपने विधायक से पूछे, चेयरमैन से पूछे नगर के बुद्धिजीवी वर्ग से पूछे, आपको आपकी मूलभूत सुविधाएं मिल रही…?
क्या आप अपने बच्चों को यही देना चाहते हैं जहां पीने के लिए शुद्ध जल ना हो, निवेदन नगर अध्यक्ष महोदया से जनता की समस्याओं का संज्ञान लेकर निराकरण कराए;
स्वच्छTLP स्वस्थTLP बनाने में नगर वासियों का सहयोग मिलता हैं| नगर पंचायत विधायक तुलसीपुर जागरूक नगरवासी कमेंट सेयर/ कर अपनी समस्याएं साझा करें|