उतरौला बलरामपुर मार्ग पर बोलेरो की चपेट में आने से दो युवक गंभीर रूप से घायल । उतरौला बलरामपुर रोड पर गलीबापुर के पास उतरौला से आ रही बोलेरो mh 48 m 0511 तेज़ रफ़्तार में आ रही थी।
सवारी की इंतेज़ार में पटरी पे बैठे दो युवक मुजीबुल हसन 55 वर्ष व जुहैर हसन 28 वर्ष ग्राम अमिया कोतवाली उतरौला को तेज में आ रही बोलेरो ने ठोकर मार दी, जिससे बुलोरो नीचे खाये में जाकर गिर गयी|
जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला ले जाया गया स्वस्थ में सुधार न आने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला डॉ भारती ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है|एक युवक जुहेर हसन की रास्ते में मौत हो गई है|