भूमि विवाद को लेकर दबंगो ने मिलकर महिला पर जानलेवा हमला किया जिससे मौके पर ग्रामीणों ने पहुंचकर बचाव किया Dabango, together with a land dispute, carried out a murderous attack on the woman, which prevented the villagers from reaching the spot.
बलरामपुर तुलसीपुर, तहसील तुलसीपुर क्षेत्र के ग्राम ठाकुरपुर पोस्ट मुजहनी निवासी प्रार्थिनी गंगाजली पत्नी हरिराम जोकि जाति की पासी हैं,तथा प्रार्थिनी आंगनवाड़ी केन्द्र सिरसिया में सुपरवाइजर की पद पर कार्यरत थी|
हाल ही में सेवानिवृत्त हो गईं हैं,जिससे प्रार्थिनी ने संकटा देवी पत्नी राजेंद्र प्रसाद निवासी ग्राम ठाकुरपुर का देखभाल सेवा सतकार करने से खुश होकर संकटा देवी ने प्रार्थिनी के नाम पर जमीन रजिस्ट्री करने से ना खुश उक्त गांव के दबंग विपक्षीगण राम धीरज पुत्र अमरनाथ,सुमित कुमार,मन्दागिनी w/-रामधीरज तिवारी,स्वाती पुत्री रामधीरज,ने आज दिनांक 10/7/2019,को सुबह 7,बजे प्रार्थिनी को संकटा देवी से बात कर रही थी|
तभी उपरोक्त विपक्षीगणो ने लाठी डन्डो के साथ पहुंचकर प्रार्थिनी को जाति सूचक गाली देने लगे जिसका प्रार्थिनी ने विरोध किया तो दबंगो ने मिलकर प्रार्थिनी को लाठी डन्डो से बुरी तरह मारने पीटने लगें जिससे प्रार्थिनी के सर में गहरा जख्म होने से खून से लथपथ बेहोश होकर गिर गईं|
जिसकी सूचना ग्रामवासियों को मिलते ही मौके पर पहुंचकर प्रार्थिनी को उसी हालत में थाना तुलसीपुर लेकर आए जिससे प्रार्थिनी की हालत खराब देखते हुए सीएचसी तुलसीपुर में लाकर डाक्ट्री करवाकर प्रार्थिनी को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया।