*आज बलरामपुर में एकल विद्यालय आचार्य वार्षिक अभ्यास वर्ग उद्घाटन संपन्न* Today, the Ekal Vidyalaya Acharya annual practice session inaugurated in Balrampur *
आज बलरामपुर में एकल विद्यालय आचार्य वार्षिक अभ्यास वर्ग उद्घाटन संपन्न संच श्रीदत्तगंज एवं झारखंडी का वार्षिक आचार्य अभ्यास वर्ग का आयोजन कुबेर मती पांडे मेमोरियल इंटर कॉलेज श्रीदत्तगंज में किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद माननीय दद्दन मिश्रा जी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।।
भारत के निर्माण में एकल अभियान द्वारा दी जा रही भूमिका पर प्रकाश डाला।।
विशिष्ट अतिथि, रविंद्र गुप्ता कमलापुरी जिलाध्यक्ष एकल विद्यालय युवा समिति बलरामपुर ने अपने उद्बोधन करते हुए बताया एकल अभियान बलरामपुर 300 गांव में संस्कार युक्त शिक्षा देने का कार्य कर रहा है ।।
वर्ग में प्रशिक्षण प्राप्त कर आचार्य भाई-बहन गांव में बच्चों को देशहित के प्रति जागरूक करेंगे। ।
कार्यक्रम को राजघाट ककरा के महंत श्री ज्ञानी नाथ योगी जी ने संबोधित करते हुए बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करके आचार्य अपने अपने गांव में संस्कार युक्त शिक्षा देंगे।।
प्रशिक्षण वर्ग की रूपरेखा अंचल अभियान प्रमुख राजकुमार जी ने रखा। ।
वर्ग प्रभारी राम नारायण, संच संरक्षक महंत जितेंद्र वन जी, संच अध्यक्ष श्री विनय जयसवाल, अंचल गतिविधि प्रमुख जगी राम जी, विनोद जी ने भी अपने विचार रखे एवम् संचालन श्री जसवंत जी ने किया।।
,कार्यक्रम के वर्ग आयोजक राहुल जायसवाल (ब्लॉक अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद) संच समिति उपाध्यक्ष पवन कुमार वर्मा देव प्रकाश गुप्ता ओमप्रकाश त्रिगुणायत संदीप पटवा अभिषेक पांडेय मोनू राकेश तिवारी डॉ अशोक वर्मा चंदन मिश्रा राम सजीवन वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।।