जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान की अध्यक्षता कर रहें जिलाधिकारी श्रीकृष्ण करूणेशPresiding over a district level complete solution, Collector Shrikrishna Kurnesh.
बलरामपुर।तहसील तुलसीपुर में आज दिनांक 2,जुलाई 2019,को जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान की अध्यक्षता कर रहें जिलाधिकारी श्री कृष्ण करूणेश, व पुलिस अधीक्षक श्री देव रंजन वर्मा,सहित मुख्य चिकित्साधिकारी घनश्याम सिंह ,जिला पूर्ति अधिकारी कुवंर दिनेश प्रताप उपजिलाधिकारी तुलसीपुर एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर सहित|
जिले व तहसील के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में फरियादियो की फरियाद सुनकर जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सम्पूर्ण समाधान में आने वाले शिकायतों का निस्तारण समय से पहले करके मुझे आख्या जरूर प्रस्तुत करें अगर किसी भी शिकायतों में तनिक हिला हवाली हुई तो संबंधित के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी चाहे वह किसी भी |