*गैसड़ी पुलिस ने पकड़ा 110 एलपीजी सिलेंडर* * Gadi police caught 110 LPG cylinders
आज दिनांक 15 जुलाई 2019 को प्रभारी निरीक्षक गैसड़ी श्री मानवेंद्र पाठक द्वारा कस्बा गैसड़ी में छापेमारी के दौरान *सोनू जायसवाल पुत्र रामस्वरूप जयसवाल निवासी कस्बा गैसड़ी थाना गैसड़ी जनपद बलरामपुर* की दुकान से 110 अवैध एलपीजी सिलेंडर बरामद किया गया है ll
जिसमें 70 भरे हुए तथा 40 खाली सिलेंडर बरामद हुए हैं । वह सिलेंडर अवैध रूप से स्टोर कर बीच बाजार में रिफिलिंग का काम करता था बीच बाजार में यह कारोबार होने के कारण कभी भी कोई अपनी घटना हो सकती थी ।
पूर्ति निरिक्षक बी एन सिंह की उपस्थिति में छापा मारकर अवैध सिलेन्डर को जब्त किया गया ।