जिला अधिकारी श्री कृष्ण करूणेश एवं पुलिस अधीक्षक श्री देव रंजन वर्मा जी ने किया समाधान दिवस मे जन सुनवाई District Collector Shri Krishna Karunesh and Superintendent of Police, Shri Dev Ranjan Verma did the public hearing on the Solution Day
बलरामपुर । आज दिनांक 20,जुलाई को नगर कोतवाली सहित देहात कोतवाली में समाधान दिवस पर जिला अधिकारी श्री कृष्ण करूणेश एवं पुलिस अधीक्षक श्री देव रंजन वर्मा ने पहुंचकर समाधान दिवस में आए मामलों का निस्तारण करते हुए मामले से संबंधित विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा गया कि जितने भी मामले आए हैं उन सभी का निस्तारण जल्द से जल्द करके आख्या प्रस्तुत करें अगर किसी भी विभाग का मामले को लेकर लापरवाही के कारण लंबित रह गया और वह मामला अगर मेरे संज्ञान में आने पर आवश्यक कार्रवाई होगी ।
बलरामपुर। जिले के सभी 13 थानों में शनिवार को संपूर्ण वृहद समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम कृष्णा करुणेश व एसपी देवरंजन वर्मा ने नगर कोतवाली, देहात थाना, उतरौला कोतवाली, सादुल्लाहनगर तथा रेहरा बाजार थाना पहुंचकर वृहद संपूूर्ण समाधान दिवस में आए फरियादियों से समस्याएं सुनीं। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस व राजस्व की टीम को प्रार्थना पत्र देकर मौके पर पहुंचकर निस्तारण कराने का निर्देश दिया।
विज्ञापन
नगर कोतवाली में संपूर्ण वृहद समाधान दिवस को संबोधित करते हुए डीएम व एसपी ने कहा कि फरियादियों के शिकायतों का निस्तारण कराकर उन्हें सूचित भी किया जाएगा।
इस दौरान पूर्व में आए प्रार्थना पत्रों को नोटिस देकर बुलाया गया और नए प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई की गई।
देहात थाने में भी पहुंचकर डीएम व एसपी ने वृहद संपूर्ण समाधान दिवस में आए फरियादियों से बातचीत की और थानाध्यक्ष व अन्य अफसरों एवं कर्मियों को फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण कराने का निर्देश दिया। उतरौला कोतवाली में पूर्व के 150 प्रार्थना पत्रों में से 32 का समाधान किया गया। नए 22 प्रार्थना पत्र आए जिनमें दो का मौके पर निस्तारण कराया गया।
उतरौला कोतवाली में एएसपी अरविंद मिश्र, सीओ उतरौला मनोज कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक उतरौला कोतवाली अवधेश राय, सुग्रीव पाठक व यासीन खां आदि ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं।
थाना महराजगंज तराई में पांच मामले आए जिसमें एक का मौके पर निस्तारण कराया गया।
प्रभारी निरीक्षक राजितराम ने चार मामलों का निस्तारण कराने के लिए मौके पर टीम भेजी। इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक प्रेम प्रकाश पाठक, क्षेत्रीय लेखपाल प्रहलाद मिश्र, वरुण मिश्र व राजू यादव आदि मौजूद रहे। तुलसीपुर थाने में छह काउंटर लगाए गए। 53 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए। 15 मामलों में समझौता कराकर निस्तारण कराया गया।
रेहरा बाजार में कुल 39 प्रार्थना पत्र आए। सीओ मनोज कुमार यादव, संतोष कुमार सरोज व प्रभारी निरीक्षक राम समुझ प्रभाकर ने 20 मामलों का निस्तारण कराया और बाकी बचे मामलों का निस्तारण कराने के लिए मौके पर टीम भेजी।