*थाना पचपेड़वा के ग्राम हरखड़ी में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए विवाद के संबंध में प्रेस विज्ञप्ति* * Press release in connection with the controversy during immersion of Durga statue in village Harkhari of Pachpadwa police station *
जनपद बलरामपुर के थाना पचपेड़वा के ग्राम हरखड़ी में दिनांक 8 अक्टूबर 2019 को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन हेतु ले जाते समय हुए विवाद के संबंध में वादी श्री अखिलेश्वर पांडे पुत्र बच्चू पांडे निवासी हरखड़ी थाना पचपेड़वा बलरामपुर के लिखित तहरीर के आधार पर 24 नामजद तथा अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध धारा -147 /148/ 149/ 153a/ 295a/ 336/ 323 भा0द0वि0 व 7 दंड विधि संशोधन अधिनियम 1932 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
घटना में शामिल कुल 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है ,अन्य की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के निर्देशन में चार टीमें बना कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं । मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। पुलिस बल तैनात है।
*मीडिया सेल*
पुलिस कार्यालय
बलरामपुर
अनिल शर्मा की रिपोर्ट
द बीबीएम न्यूज़
इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि यह धार्मिक विचारधाराओं का तालमेल है इसे बनाए रखना बहुत जरूरी है,