प्रसूति अवकाश पर जाने वाली महिला पुलिसकर्मियों को मैटरनिटी किट देकर ससम्मान अवकाश पर रवानगी-जनपद बलरामपुर Delivering maternity kit to women policemen going on maternity leave
आज दिनांक 14.10.2019 को जनपद बलरामपुर के थाना महाराजगंज तराई मे श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर बलरामपुर श्री प्रेम कुमार थापा व प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार द्वारा प्रसूति अवकाश पर जाने वाली महिला आरक्षी सुनीता देवी को Maternity kit ( तौलिया सेट, डिटॉल हैंडवाश और डिटॉल साबुन का पैक ) देकर कार्यक्रम की पहल की गई तथा पुलिस परिवार की तरफ से शुभकामनाएं देते हुए ससम्मान रवानगी की गई।