चौकी इंचार्ज दुबहा बाजार ने पेश की मानवता की अनूठी मिसाल, आर्थिक सहयोग देकर कराया मृतका का अंतिम संस्कार Outpost incharge Dubha Bazar presented a unique example of humanity, cremated the dead by giving financial support
रण विजय सिंह
कटरा बाजार
गोण्डा
आज दिनांक 16-11-2019 को थाना कौड़िया अंतर्गत ग्राम दुबहा बाजार की रहने वाली श्रीमती कमला देवी पत्नी स्व0 राधेश्याम गुप्ता उम्र करीब 80 वर्ष की बीमारी के चलते मृत्यु हो गई जिनके तीन लड़के है आपस में तालमेल ना होने की वजह से तीनो लड़के दाह संस्कार करने से मना कर दिए।
इसकी सूचना चौकी इंचार्ज दुबहा बाजार को मिली तो तत्काल चौकी इंचार्ज दुबहा बाजार उपनिरीक्षक रामप्रकाश यादव मौके पर पहुंच कर तीनों लड़कों को बुलाकर उन्हें समझाया बुझाया तथा दाह संस्कार करने के लिए कहा तो तीनो लड़कों ने आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण दाह संस्कार करने में असमर्थता जताई।
स्थिति को भांपते हुए उपनिरीक्षक रामप्रकाश यादव ने तत्काल आर्थिक सहयोग कर ग्रामीणों की मदद से उक्त मृतका का अपनी मौजूदगी में दाह संस्कार कराया तथा तीनो भाइयो को क्रियाकर्म आदि करने को कहा। उपनिरीक्षक रामप्रकाश यादव के इस सराहनीय कार्य की आम जनमानस में भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है। वास्तव में उपनिरीक्षक रामप्रकाश यादव के द्वारा किया गया यह कार्य मानवता की अनूठी मिसाल है।