।। बच्चों के हाथ से निकली चिंगारी घर जलकर हुआ राख।।… The spark that came out of the children’s hands burned to ashes.
तहसील तुलसीपुर के क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कल्याणपुर में आज दिनांक 23/ 11/ 2019 को करीब दोपहर 2:00 बजे के आसपास बुद्धू वर्मा सहित पड़ोस के छोटे-छोटे बच्चे खेल रहे थे जिसमें किसी बच्चे द्वारा खेल खेलने के दौरान माचिस की तीली से चिंगारी निकाल दिया जो बुद्धू वर्मा के छप्पर के घर को देखते ही देखते जल कर राख हो गया।
ग्रामीणों ने दौड़कर किसी तरह से आग को बुझाया जिससे बुद्धू वर्मा के अलावा अन्य किसी का कोई नुकसान नहीं हुआ आगजनी घटना से बुद्धू वर्मा का अनाज बिस्तर चारपाई सहित विभिन्न प्रकार के घरेलू सामान सहित हजारों रुपए का नुकसान हुआ है।