मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम का सुभारंभ ग्राम अध्यक्ष श्री अब्दुल कादिर द्वारा किया गया।Mission Indradhanush program was inaugurated by Village President Mr. Abdul Qadir.
आज दिनांक -02/12/19 को ग्राम सभा लालनगर के ग्राम- सिपहिया में सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम का सुभारंभ ग्राम अध्यक्ष श्री अब्दुल कादिर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान,एoएनoएमo -श्रीमती रुचि कनौजिया ,आशा- श्रीमती अनिता रानी,आंगनवाड़ी कार्यकत्री श्रीमती-उषा सिंह , ग्राम रोजगार सेवक श्री विनय कुमार,श्री मुन्नालाल पान्डेय एवं ग्रामसभा के सम्मानित व्यक्ति व महिलायें मौजुद रही।
अवगत कराते चलें कि कार्यक्रम में ग्राम अध्यक्ष द्वारा मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनता /स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों का स्वागत वंदन अभिनंदन किया |
और उपस्थित सभी जनता को उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी ने स्वास्थ्य विभाग वह भारत सरकार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनता को जानकारी दी लाभान्वित किया |
ग्राम सभा अध्यक्ष श्री अब्दुल कादिर जी ने कहा कि मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम सभी जनता के लिए एक वरदान साबित होगा|
मित्रों और अधिक जाने हमारे यूट्यूब चैनल पर जाकर
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
ट्विटर को फॉलो करे
🇮🇳 भारत 🖋 ब्यूरो 🎤 मीडिया