हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अखिलेश तिवारी गर्ल्स इंटर कॉलेज तुलसीपुर में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया |Like every year, this year too Badminton competition was organized at Akhilesh Tiwari Girls Inter College Tulsipur.
आज 7.1.2020 को कई वर्षो की तरह इस वर्ष भी बैटमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन अखिलेश्वर तिवारी गर्ल्स इंटर कॉलेज विद्यालय प्रांगण में विद्यालय प्रबंधक श्री रंजन तिवारी जी के दिशा निर्देश में हो रहा है |प्रधानाअध्यापिका मुन्नू तिवारी व कालेज के सभी अध्यापक अध्यापिका व कालेज की सभी छात्र छात्राएं की उपस्थिति में
जिसमें कॉलेज छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया जिसमें अनीश खान, कामेश्वर यादव, करण, वैभव, जीसान, अनुज, अमित, पीयूष, सुमित शुक्ला, साहबाज मोहम्मद कैफ, मोहम्मद उस्मान, तौकीर अहमद इसी के साथ जुल्फा, अवंतिका, गौसिआ, श्रुति, रिद्धि, संध्या, वैषणवी, शिवानी, रेखा, निशि, सादिका, लक्ष्मी, शीला, रमसा, रौशनी, सगूफा, अभनी, मुस्कान, फरज़ाना इत्यादि प्रतियोगी हैं जिसमें विद्यालय परिवार का पूर्ण सहभागिता चल रही है !
मित्रों और अधिक जाने हमारे यूट्यूब चैनल पर जाकर
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
ट्विटर को फॉलो करे
सोहेब खान रिपोर्टर थाना तुलसीपुर बीबीएम न्यूज़