प्रमोद यादव बने अखिल भारतीय यादव महासंघ के जिलाध्यक्ष }Pramod Yadav becomes the District President of All India Yadav Federation
कटरा बाजार।प्रमोद यादव बने अखिल भारतीय यादव महासंघ के अध्यक्ष।स्थानीय थाना कटरा बाजार अंतर्गत ग्राम सभा मझौवा के रहने वाले कवि एवं शायर प्रमोद यादव(रंजन गोंडवी)को अखिल भारतीय यादव महासंघ का जिलाध्यक्ष बनाया गया है।
प्रमोद यादव ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा मुझे जिलाअध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया है।कृष्ण देव यादव ने बताया कि यादव समाज मे इससे हर्ष व्याप्त है।