सरयू नदी में डूबी नाव एक शव बरामद तीन लापता |Boat immersed in Saryu river, one body recovered, three missing
गोंडा- जनपद के उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के ऐली परसौली कैथी घाट सरयू नदी में पीपा पुल से सवारियों से भरी नाव टकराकर पलटने से नाव में सवार 22 लोग नदी में गिर गए थे जिसमें से 12 लोग खुद तैरकर बच गए व एक व्यक्ति की नदी में डूबने से मौत हो गई जिसका शव मिला जिसकी पहचान शिक्षक संदीप गुप्ता के रूप में हुई पुलिस और स्थानीय लोग राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं ।
ग्रामीणों के मुताबिक तीन लोगों के लापता होने की संभावना है जिनकी तलाश जारी है बाकी को सुरक्षित निकाला जा चुका।स्थानीय लोगों के मुताबिक निर्माणाधीन पीपा पुल हादसे का मुख्य कारण है घटना स्थल पर भारी संख्या में ग्रामीणों का जमावड़ा लगा हुआ है तथा मौके पर जल पुलिस व आला अधिकारी मौजूद हैं समाचार लिखे जाने तक लापता लोगों की स्थित अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है तलाश जारी है