तुलसीपुर आदर्श प्रेस क्लब बलरामपुर के शाखा तुलसीपुर इकाई के पदाधिकारियों का हुआ चयन ।
जनपद बलरामपुर के तुलसीपुर में आज दिनांक 24 फरवरी 2020 को डाक बंगला तुलसीपुर में आदर्श प्रेस क्लब बलरामपुर के तुलसीपुर इकाई का हुआ गठन ।
जिसमे पत्रकार के हितों के विषय मे चर्चा हूई ।चयनित पदाधिकारियो में संरक्षक मोहम्मद आमिर /फराज तालिब ,अध्यक्ष पद के लिए मोहम्मद इमरान ,उपाध्यक्ष साबिर अली ,श्यामू सिंह,कोषाध्यक्ष हेमन्त तिवारी,महामंत्री शतुर्घन प्रसाद पांडे,संयुक्त मंत्री में चयन राय,अनिल शर्मा,सईद अहमद,प्रभारी मीडिया मसऊद अनवार,मोहम्मद आमिर ,एडिटर सुनील कुमार , सलाहकार महेश वर्मा और कार्यकारणी सदस्यों में मोहम्मद रिज़वान,मो हलीम,राजन गौड़,सरोज पांडे,अमित श्रीवास्तव को सर्व सम्मत पदों को चयनित किया गया ।अगली मिटिंग 27 फरवरी को शपथ ग्रहण समारोह की घोषणा की गई ।
जिसकी सूचना पत्रकार साथियो को ग्रुप के माध्यम से की जाए गी ।
तहसील प्रभारी अनिल शर्मा की रिपोर्ट