आदिशक्ति मां पाटेश्वरी देवी मंदिर तुलसीपुर में चैत्र नवरात्र 2020, 25 मार्च में प्रारंभ हो रहे नवरात्रि मेले के दृष्टिगत, जिसमें विभिन्न राज्यों एवं पड़ोसी देश नेपाल से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था हेतु तैयारियों का जायजा जिला अधिकारी श्री कृष्णा करुणेश एवं पुलिस अधीक्षक श्री देव रंजन वर्मा द्वारा लिया गया। कोरोना वायरस से बचाव हेतु स्क्रीनिंग कैंप, चिकित्सा सुविधा, शुद्ध पेयजल, विद्युत व्यवस्था, साफ सफाई आदि के संबंध में संबंधित को आदेशित किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री अमनदीप ,अपर जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ,क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर श्री शिवप्रसाद अधिशासी अधिकारी नगर तुलसीपुर एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।