अवैध असलहे के साथ दो युवक गिरफ्तार
आज दिनांक 20 मार्च 2020 को पेट्रोलिंग के दौरान यूपी 112 पीआरवी 3380 द्वारा दो संदिग्ध युवको को पकड़ा गया जो पुलिस को देख भाग रहे थे पुलिसकर्मियों द्वारा उनका नाम पता पूछने पर क्रमश अपना नाम 1-दिलीप कुमार पुत्र साधू राम वर्मा नि0 छोटा धुसाह, थाना को0 देहात, बलरामपुर व 2- शिवांश ओझा पुत्र उमानाथ ओझा नि0 छोटा धुसाह, थाना को0 देहात, बलरामपुर बताया,तलाशी लेने पर दिलीप के पास से एक अदद नाजायज कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। दोनों अभियुक्तों को थाना को0 देहात सुपुर्द कर दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली पीआरवी टीम
कमाण्डर-आरक्षी अखिलेश यादव
हो0गा0चा0 वंशीधर शुक्ला