सबसेबड़ाखतराइनसेहै।👇
अपने-अपने ग्राम प्रधान को जागरूक करें और अपने जनपद के आला अफसरों को सूचित करके इस समस्या पर तत्काल कार्यवाही शुरू करवाएं। कृपया सभी शिक्षक इस मैसेज को कॉपी करके अपने ग्राम प्रधान को भेजें। 🙏👇👇👇
“मुंबई या अन्य प्रभावित क्षेत्रों से स्पेशल ट्रेनों में यूपी, बिहार और अन्य प्रदेशों के लोग अपने गांव और अपने घरों में लौट रहे हैं । यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि, ग्राम पंचायतों के मुखिया और सजग लोग उन वापस लौटे अपने ग्राम बंधुओं को 14 दिन के लिए ग्राम पंचायत भवनों या अन्य सार्वजनिक इमारतों में क्वरंटीन करें। उन्हें सुविधाएँ मुहइया करायें,अपनत्व और सहयोग दें।स्थानीय स्तर के चिकित्सकों CSC/PSC का सहयोग लें। जिससे तीसरे चरण को टाला जा सके।”