यूपी जिला बलरामपुर में कोरोना वायरस(कोविड-19) ताजा अपडेट जिला मजिस्ट्रेट, बलरामपुर कृष्णा करुणेश द्वारा आज दिनांक 31 मार्च, 2020 को कोरोना वायरस के संबन्ध में निम्न जानकारी दी गयी।
1- जनपद बलरामपुर में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण का कोई केस नहीं आया है। विदेश व अन्य शहरों से आये 12,472 व्यक्तियों को क्वारेन्टाइन किया जा रहा है।
2- जनपद में बलरामपुर में कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम हेतु तीनों तहसीलों में 08 क्वारेन्टाइन सेन्टर/आइसोलेशन वार्ड बनाये गये है। प्रत्येक क्वारेन्टाइन सेन्टर/आइसोलेशन वार्ड में 50 से 100 बेडो की व्यवस्था की गयी है।
3- घरों में क्वारेन्टाइन किये गये बाहर से आये व्यक्तियों पर निगरानी की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आशा व ऐनम के माध्यम से निगरानी व पुलिस विभाग द्वारा निगरानी हेतु 75 टीमें गठित की गयी है। जो कि प्रत्येक दिन क्वारेन्टाइन किये गये व्यक्तियों की घर जाकर निगरानी करेंगें।
4- जनपद बलरामपुर में अब तक 8994 मजदूरों/श्रमिकों के खाते मंे रु0 1000 की धनराशि प्रदान की जा चुकी है।
6- 01 अप्रैल से 05 अप्रैल तक समस्त अन्त्योदय कार्ड धारकों, मनरेगा जाॅब कार्ड धारक, श्रम विभाग में रजिस्टर्ड श्रमिकों, नगर पालिका/पंचायत द्वारा सत्यापित किये गये दिहाड़ी मजदूरों को कोटेदारों द्वारा निःशुल्क राशन वितरण किया जायेगा।
7- खाद्य वस्तुआंे का दाम निर्धारित कर दिया गया है, इससे अधिक दाम पर बिक्री करने वालों की शिकायत कन्ट्रोलरूम पर करें।
7- किसी प्रकार की समस्या हेतु कलेक्ट्रेट में स्थापित कन्ट्रोलरूम नम्बर 05263-232046, 05263-236250 पर काॅल करें
8- जनपद वासियों से अपील है कि लाॅकडाउन का पालन करें, बेवजह घरों से बाहर न निकलें, कम से कम 10 बार साबुन से हाथ धुलें, 01 मीटर की सोशल डिस्टेंन्सिंग बनाये रखें।