कोरोना वायरस कोविड-19 के प्रकोप के कारण संपूर्ण भारत में लाक डाउन कर दिया गया लाक डाउन के कारण जनपद में काफी संख्या में ऐसे व्यक्ति जो बाहर मजदूरी आदि कर रहे थे वापस जनपद में आए हैं इसके अतिरिक्त लाकडाउन से दिहाड़ी मजदूरों का भी कार्य ठप है इस परिस्थिति के कारण आर्थिक दृष्टि से कमजोर व्यक्तियों के सामने भोजन आदि की समस्या उत्पन्न हो गई है इसके अतिरिक्त विदेशों एव अन्य राज्यों से आए व्यक्तियों को क्वारेंटाइन कराया गया है
ऐसे परिस्थितियों में जनपद में प्रशासन द्वारा सभी को स्वास्थ्य सुविधा जरुरतमंद व्याकितयो को भोजन राशन पहुचाने का कार्य किया जा रहा है
तथा शेल्टर होम क्वारेंटाइन सेंटर्स एंंव कमयूनिटी किचन आदि की स्थापना का कार्य किया जा रहा है उक्त कार्य हेतु अधिक धनराशि की आवश्याकता है जनता एवं अधिकारियों /कर्मचारियों की सहभागिता हेतु जनपद स्तर पर जिला आपदा राहत कोश बलरामपुर के नाम से इलाहाबाद बैंक में खाता खोला गया है जिसका खाता संख्या
5051 780 91 38
आई0एफ0एस0सी कोड ALLA 02 12510 है
अस्तु जनपद के समस्त अधिकारियों/ कर्मचारी से अनुरोध है कि कृपया स्वेच्छा से अधिक से अधिक धनराशि
सहयोगअर्थ उपरोक्तअनुसार खाते में जमा कराने का कष्ट करें