भारतीय जनता पार्टी ने कोरोनावायरस से लड़ने की की तैयारी Bharatiya Janata Party prepares to fight Coronavirus
बलरामपुर भारतीय जनता पार्टी जनपद के चारों विधायकों ने उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड में विधायक निधि से एक-एक करोड़ रुपए तथा 1 माह का वेतन समर्पित किया गया। सदर विधायक पलटू राम ने कहा कि जनपद के चारों विधायकों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार प्रभारी मंत्री चेतन चौहान के निर्देशन में जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक के निर्णय का क्रियान्वयन करते हुए कोरोना वायरस महामारी से बचाव हेतु उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड में विधायक निधि से एक-एक करोड़ रूपए समर्पित करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी बलरामपुर को पत्र प्रेषित किया गया है तथा 1 माह का वेतन समर्पित करनी है विधानसभा अध्यक्ष को पत्र प्रेषित किया गया। यह भी अवगत कराया कि कोरोना महामारी से लड़ने है हम लोग तन मन धन से समर्पित है और उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड में सामाजिक आर्थिक रुप से संपन्न एवं सामाजिक संगठनों से भी समर्पण हेतु संपर्क एवं अनुरोध किया जा रहा है भारत से कोरोनावायरस और भारत जीतेगा।