करोना वायरस के कारण लाक डाउन से प्रभावित Affected by lockdown due to Karona virus
गरीब मजदूर एवं निर्बल तथा भूमिहीन थारू जनजाति के गांव में विश्व हिंदू महासंघ के तत्वाधान में माता श्री केवल कुंवर गौ सेवा संस्थान द्वारा प्रतिदिन पांच पांच सौ व्यक्तियों को फल साबुन पूड़ी सब्जी अचार सलाद एवं मीठा तथा पीने का पानी के पैकेट का वितरण श्री विजय कुमार सिंह प्रभारी देवीपाटन मंडल विश्व हिंदू महासंघ एवं माता श्री केवल कुंवर गौ सेवा संस्थान के प्रबंधक तथा साथ में श्री सिद्धार्थ वर्धन सिंह अध्यक्ष कोषाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह एवं रामकेवल यादव जी जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू महासंघ बलरामपुर एवं श्री संतोष कुमार सिंह उपाध्यक्ष श्री अमित श्रीवास्तव जी वीरेंद्र मोदनवाल जी के साथ सभी का वितरण किया गया तुलसीपुर नगर के सफाईकर्मियों गरीब मजदूर एवं ठेले एवं फेरी वालों के घर जाकर उन्हें श्री विजय कुमार सिंह मंडल प्रभारी विश्व हिंदू महासंघ और प्रबंधक श्री माता केवल कुमारी गौ सेवा संस्थान ट्रस्ट तथा अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ वर्धन सिंह को कोषाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह विश्व हिंदू महासंघ बलरामपुर जिला अध्यक्ष रामकेवल यादव उपाध्यक्ष संतोष सिंह आदि द्वारा फल भोजन एवं पानी का वितरण किया गया
मित्रों और अधिक जाने हमारे यूट्यूब चैनल पर जाकर
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
ट्विटर को फॉलो करे
अविनाश श्रीवास्तव संपादक प्रबंधक भारत ब्यूरो मीडिया /सफल समाचार