जनपद बलरामपुर के क्वारंटीन मॉनीटर्स की रिपोर्ट पर 12 लोगों के खिलाफ कार्यवाही
Action against 12 people on the report of Quarantine Monitors of District Balrampur
जनपद बलरामपुर में 13 थानों में 75 क्वारंटाइन मॉनीटर्स टीमों का गठन किया गया है, जो घूम घूमकर हाउस क्वारंटाइन किये गए लोगों की निगरानी करते हैं और उनको घर मे ही रहने की हिदायत देते हैं।
कुछ लोग जो क्वारंटीन मॉनीटर्स की बात नहीं मानते और इधर उधर घूमते रहते हैं, ऐसे 12 लोगों को चिन्हित करके उनके खिलाफ आज कठोर कार्यवाही की गई।
आज दिनांक 10 अप्रैल, 2020 को निम्नलिखित कार्यवाहियां की गईं:
5 लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया।
5 लोगों के खिलाफ 151 की कार्यवाही की गई।
2 लोगों को उनके घरों से निकालकर जिला प्रशासन द्वारा संचालित क्वारंटीन सेंटर्स में भेज दिया गया।