बालपुर कस्बे में खाद बीज की दुकान में पकड़ी गई पाँच पेटी अंग्रेजी शराब, एस पी के आदेश पर बड़ी कार्यवाही Five cases of English liquor caught in manure seed shop in Balpur town, big action on orders of SP
कटरा बाजार/गोंडा-लॉकडाउन में शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिये पुलिस पूरी मुस्तैदी से जुटी हुई है, पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर के निर्देश पर अभियान चलाकर लगातार शराब बरामदगी व शराब माफियों पर अंकुश लगाने का क्रम अनवरत जारी है।करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत बालपुर में चौकी प्रभारी जयहरी मिश्रा, कांस्टेबल जागेश्वर गौड़, भारत सिंह तथा धीरेंद्र यादव की टीम द्वारा बालपुर बाजार स्थित बाबा खाद भंडार के दुकान से 5 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुआ जिसके आधार पर अभियुक्त संदीप कुमार भारती के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 133/ 20 धारा 60/63 अब कारी अधिनियम तथा 272 ipc का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।