Lko- उत्तरप्रदेश सरकार PC अपडेट- Lko-Uttar Pradesh Government PC Update-
ACS होम अवनीश अवस्थी का बयान-
CM ने आज आज से लोकभवन में बैठना आरम्भ किया- ACS
महराजगंज जिले के 6 केस के टेस्ट निगेटिव आये- ACS
मुरादाबाद में 17 गिरफ़्तार सभी पर NSA लगाया गया है,बाकी धारायें भी लगाई गईं हैं- ACS
कई जनपदों में लॉकडाउन में लापरवाही की सूचना, लापरवाह जिलों के अधिकारियों को CM ने चेतावनी दी है- ACS
कोरोना छिपाने वालों पर कार्यवाही के आदेश- ACS
लापरवाह थानेदारों पर भी कार्यवाही होगी- ACS
20 अप्रैल से कौन से काम होंगे आज शासनादेश जारी होगा- ACS
मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के आदेश- ACS
नोडल अधिकारी फ़ोन उठायें, CM ने आदेश दिए हैं- ACS
गेहूं क्रय केंद्रs पर गेहूं की खरीद जारी है- ACS
लखनऊ सदर क्षेत्र में कल संदिग्ध के चक्कर मे दिक्कत आयी थी, वह मामला सॉल्व कर लिया गया है ,सभी सम्बन्धितों की रिपोर्ट निगेटिव आयी, इस मामले में लखनऊ पुलिस, प्रशासन ने अच्छा काम किया-ACS
धारा 188 में 19000 से ज्यादा FIR दर्ज़, 17 लाख 77 हज़ार वाहनों की चेकिंग हुई, 7 करोड़ से ज्यादा समन शुल्क वसूला गया- ACS
कालाबाज़ारी और जमाखोरी में 424 FIR दर्ज़, फेक न्यूज पर भी कार्यवाही जारी है- ACS
तब्लीगी जमात पर भी जहां कार्यवाही होनी है ,कार्यवाही जारी है- ACS
प्रदेश में डोर टू डोर डिलेवरी जारी है- ACS
कोरोना कुल मामले अबतक, 776 – PS हेल्थ