मास्क नहीं, तो सामान नहीं No mask, no accessories
सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को या घूम घूमकर सामान बेचने वाले ठेले वालों ये निर्देशित किया जाता है, कि वे किसी भी ऐसे व्यक्ति को सामान नहीं बेचेंगे जिसने अपने चेहरे को मास्क या किसी कपड़े से ठीक ढंग से नहीं ढँका है।
सभी दुकानदार, मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप, बैंक, गैस एजेंसी, बीज भंडार, आदि इस निर्देश का बहुत सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करें।
बिना मास्क पहने घूमने वाले 10 लोगों को आज जनपद बलरामपुर में गिरफ्तार किया गया है।
मास्क नहीं, तो सामान नहीं।
सभी पुलिसकर्मी इसका अनुपालन सुनिश्चित करवाएं और सख्त कार्यवाही करें।
देव रंजन
SP बलरामपुर