पुलिस मुठभेड़ में 03 अभियुक्त गिरफ्तार, 02 अदद अवैध तमंचा बरामद 03 accused arrested in police encounter, 02 recovered illegal fireworks
कटरा बाजार/ गोण्डा: मामला थाना कटरा बाजार का है जहाँ 01./05/.2020 की रात्रि थाना कटराबाजार के उ0नि0 राधवेन्द्र सिंह मय हमराह फोर्स के साथ क्षेत्र भ्रमण में रवाना थे कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति टेपरा गाॅव के पीछे टेढी नदी के किनारे किसी घटना को कारित करने की योजना बना रहे हैं । इस सूचना पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुॅचकर दबिश दी गई, मुठभेड़ के दौरान अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान अभियुक्त सोहेल के पास से 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा व 01 अदद खोखा कारतूस, अभियुक्त निसार के पास से 01 अदद तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस व अभियुक्त राधेश्याम के कब्जे से 01 अदद नाजायज चाकू बरामद किया गया। अभियुक्तगणों को थाना कटराबाजार में सम्बन्धित धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया।गिरफ्तार कर्ता टीम में उ0नि0 राधवेन्द्र सिंह,उ0नि0 सत्य नरायण यादव,हेड का0 जगदीश राय,का0 नीरज सिंह,का0 भूपेन्द्र राना रहे।