➡ ब्रेकिंग न्यूज गोरखपुर Breaking news गोरखपुर
➡ लॉक डाउन के नाम पर वाहन चालकों से हो रही वसूली।
गोरखपुर जनपद की सीमा में लगी पुलिस बैरियर पर हो रही वसूली।
सब्जी लेने जा रहे ऑटो चालक से बैरियर पर खड़े सिपाही ने मांगे थे पैसे।
पैसे नही देने पर पुलिस ने किया ऑटो चालक की जमकर पिटाई।
एसएसपी गोरखपुर ने मामले का लिया संज्ञान।
सीओ चौरी-चौरा को दिए जांच के आदेश।
चौरी-चौरा थाना क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पंप के पास NH28 पर लगे पुलिस बैरियर का मामला।