खबर सफल समाचार 👇News successful news
स्वास्थ्य विभाग कि दूसरी लपरबाही आई सामने
देवरिया: कोरोना जांच से पहले पांच संदिग्ध अस्पताल से फरार
देवरिया जनपद कोरोना महामारी की जांच में जुटी प्रशासन की टीम की मेहनत पर कुछ लोग पानी फेरने में जुटे हैं। रविवार को देवरिया के जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में नमूना संग्रह के लिये लाये गये 29 लोगों में से पांच व्यक्ति फरार हो गये। पुलिस पांचों की तलाश में जुटी है।
स्वास्थ्य विभाग तेजी से कोरोना जांच में जुटा हुआ है। इसके लिये जिले के विभिन्न जगहों के 29 लोगों को स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम जिला अस्पताल लेकर आयी थी। थर्मल स्क्रीनिंग के लिये सभी लोगों को कतार में खड़ा किया गया था। इसके बाद सभी का सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिये बीआरडी मेडिकल कालेज भेजने की तैयारी थी। इसी बीच मौका पाकर पांच लोग खिसक लिये।
बाकी बचे पांच लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कर 24 लोगों को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है। फरार पांच व्यक्तियों में चार व्यक्ति रामपुर कारखाना थाना के किशुनपाली गांव के एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं। वहीं एक व्यक्ति दूसरे गांव का है। पांचों की इस हरकत से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। पकड़ में आने के बाद पांचों के खिलाफ महामारी एक्ट में कार्रवाई हो सकती है।