BiG ब्रेकिंग कुशीनगर- SP कुशीनगर…Big Breaking Kushinagar-SP Kushinagar …
कार्यों में लापरवाही बरतने पर दरोगा निलंबित…
दो मुख्य आरक्षियों सहित तीन लाइन हाजिर
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र की लापरवाह पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही जारी है।
पुलिस अधीक्षक ने कल लापरवाही बरतने पर एक थानेदार को निलंबित कर दिया तो उसी क्रम में आज उ0नि0 शमसेर यादव को थाना विशुनपुरा से कर्तव्यपालन में लापरवाही बरतनें के आरोप में विभागीय कार्यवाही संस्थित करते हुए निलम्बित कर दिया।
इसके अलावें
01- मुख्य आरक्षी शंकर कुंवर 02- मुख्य आरक्षी विश्वनाथ ठकुराई 03- आरक्षी श्रवण यादव को जनहित में तात्कालिक प्रभाव से थाना विशुनपुरा से तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया।