कोटेदार रूद्र पाल सिंह ने मनरेगा मजदूरों में वितरित किए निशुल्क अनाज व मास्क Kotdar Rudra Pal Singh distributed free grains and masks among MNREGA laborers
कटरा बाजार/गोण्डा: विकास खंड कटरा बाजार के ग्राम पंचायत मथुरा में कोटेदार रुद्र पाल सिंह ने शनिवार को ग्रामीणों के बीच मास्क और राशन का वितरण किया। उन्होंने रोजगार सेवक आनंद सिंह के साथ जरूरतमंदों व मनरेगा मजदूरों के बीच स्वनिर्मित मास्क के साथ-साथ राशन वितरित किया। श्री सिंह ने कहा कि हर समर्थ व्यक्ति को अपने आसपास के लोगों को मदद करनी चाहिए। देश आज विपत्ति के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में मदद करने की जिम्मेवारी सिर्फ सरकार की नहीं हैं। हर व्यक्ति को अपने सामर्थ के अनुसार गरीबों की मदद करनी चाहिए। इस अवसर पर रण विजय सिंह, कृष्ण प्रताप सिंह, अमर सिंह “विसेन'(प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रतिभा संरक्षण इकाई सेवा न्यास) आदि उपस्थित रहे।