बस्ती/ यूपी जनपद में कोरोना से दूसरी मौत, Second death from Corona in Basti / UP district,
प्रवासी श्रमिक अज़मत अली की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
प्रवासीय से लोगो को रहना होगा सजग,
साथ ही प्रवासीयो को कोरेन्टीन के प्रति करना होगा जागरूक
1- बृजेश कुमार थाना दुबौलिया। (आज के कोरोना पॉजिटिव)
2- अज़मत अली थाना रुधौली। (मृतक)
♟️अज़मत अली के परिवार/ रिश्तेदार व दो बच्चो सहित करीब 8 लोगो को एम्बुलेंस से ले जाया गया है इन्हें बस्ती के मेडिकल कालेज में रखा गया, जानकारी के मुताबिक इनका टेस्ट सेम्पल लगभग पाँच दिनों बाद लिया जायेगा।
♟️ नोट- नंबर 2-अज़मत अली की मौत के बाद रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आई है, जानकारी के मुताबिक इनका सेम्पल 15/05/2020 लिया गया था।
पर बता दें कि सरकारी आंकड़ो में मृतक का सैम्पल कलेक्शन/भेजे जाने का 17मई का लिए दर्ज है।
♟️ मृतक का बस्ती पहुँचने पर इतिहास…
♟️15/05/2020 को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से परिवार के सदस्यों के साथ बस्ती आया था मृतक।
♟️घर पहुँचने के बाद शाम तक़रीबन 7बजे तबीयत हुई नासाज़।
♟️परिवार के सदस्य मृतक अज़मत अली को लेकर पहुँचे भानपुर।
♟️मृतक को भानपुर के ग्लोबल हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती, लगातार साँस फूलना व मामला समझ से बाहर होने पर ग्लोबल हॉस्पिटल ने किया रेफेर।
♟️परिजन दसिया के पास शम्भु हॉस्पिटल पर मृतक को जिंदा पर नाज़ुक हालत में लेकर पहुँचे, अस्पताल ने हालत को देखते हुए भर्ती करने से मना किया।
♟️परिजन दसिया से मरीज़ को लेकर कृष्णा हॉस्पिटल के लिए निकले, पर पुरैना के पास बीमार अज़मत अली ने दम तोड़ दिया।
♟️अब देखना यह होगा कि कोरोना पॉजिटिव के मौत से, बस्ती में इलाज के दौरान ट्रेवल हिस्ट्री पर कितना गंभीर दिखेगा जिला प्रशासन।