तुलसीपुर/बलरामपुर
Tulsipur / Balrampur
स्टैंडर्ड एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी कोरोना महामारी के समय जहां क्षेत्र के ज़रुरत मंदों को हर मुमकिन मद्द पहुंचाने की कोशिश रही है वहीं जनपद के जिन लोगों ने इस महामारी में अपना सहयोग प्रदान किया है संस्था ऐसे लोगों को चिन्हित कर अंग वस्त्र सैनिटाइजर मास्क तथा सम्मान पत्र देकर उनकी हौसला अफ़ज़ाई भी कर रही है इस सन्दर्भ में तुलसीपुर,गैंसड़ी,पचपेड़वा, जाकर लोगों को सम्मानित किया गया इस क्रम में सुप्रसिद्ध शायर/चिकित्सक डाॅक्टर अफ़रोज़ तालिब,डॉक्टर इश्तियाक़ अहमद ख़ां, डॉक्टर गयासुद्दीन अहमद खां, डॉक्टर जहांगीर आलम, डॉक्टर अब्दुल नूर खां, तुलसीपुर के पूर्व चेयरमैन फिरोज़ खान पप्पू,मुशीर पप्पू ,राजकुमार जायसवाल, हारून रशीद खां, इरफान खां उर्फ सन्ने,साजिद भाई ज़िला पंचायत सदस्य दिनेश दत्त मिश्रा कोतवाल गैसड़ी, अकमल बलरामपुरी,शादाब रफ़ी, साबिर अली मोहम्मद वसीम राईनी, आमिर खां, अरविंद कुमार मौर्य,देवा यादव,शुएब अहमद राईनी आदि को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व बलरामपुर के समाजसेवी इरफान खान पठान ने किया एंव समाजसेवी रविंद्र गुप्ता कमलापुरी,शादाब खां यूनीक
साजिद अहमद,आसिफ शाह मनोज जयसवाल,गुलाम रजा, फसीहुद्दीन शाह आदि लोग शामिल रहे। स्टैंडर्ड एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष रेहान अशरफ़ ने सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया।
ब्रेकिंग न्यूज बलरामपुर*
रिपोर्ट:- *शोएब खान (भारत ब्यूरो मिडिया)
जि.मी.प्रा. बलरामपुर उ. प्र.*