स्टेशन से साधवपुर ठाकुरपुर पिपरा हवा चौराहा जाने वाले मार्ग पर वृद्धा औरत सेम रहन गांव की रहने वाली है वह अपने खेत में घास काटने आई थी घास काट कर घर जाते समय रोड के किनारे एक पेड़ की छांव में आराम कर रही थी तब तक अचानक बाइक सवार यह लड़का 80 !90 के स्पीड में वृद्धा औरत को मारा ठोकर और वृद्धा औरत का एक पैर अलग हो गया वृद्धा औरत को काफी चोट आई बाइक सवार लड़के से पूछे जाने पर बाइक सवार ने बताया की मैं बहुत ही कम स्पीड 80!90में था गाड़ी ना कंट्रोल कर पाने पर यह हाल हुआ बाइक सवार ने बताया कि मुझे पता नहीं कि हम रोड से नीचे कब आ गए बाइक सवार ने बताया कि हमको भी चोटें आई है रिपोर्टर सुमित त्रिपाठी भारत ब्यूरो मीडिया