खबर सफल समाचार 👇 संवाददाता – अनुग्रह पराशरNews successful news 👇 Correspondent – Grace Parasharखबर सफल समाचार 👇
संवाददाता – अनुग्रह पराशर
ख़ुशी सिंह ने बढ़ाया खुखुंदू क्षेत्र का मान
खुखुन्दू : स्थानीय थाना क्षेत्र के शिवाजी इंटर कॉलेज खुखुन्दू जिला देवरिया उत्तर प्रदेश के छात्र छात्रओं ने हाई स्कूल बोर्ड की परीक्षा में अधिक अंक लाकर क्षेत्र का मान बढ़ाया
खुशी सिंह पुत्री उमेश सिंह माता आशा सिंह निवासी नरौली संग्राम 600 में से 529 अंक 88.16% , प्राप्त किया है.
खुशी सिंह ने अपने पढ़ाई का श्रेय माता पिता और अध्यापक को दी
और कहा कि हम मेहनत लगन से पढ़ाई करते हुए ( पी सी एस ) बन कर क्षेत्र व देश की सेवा करना चाहतीं हुं.