बिहार सीमा से बड़ी खबरBig news from Bihar border
उत्तर प्रदेश सीमा से महज तीन किमी. आगे बिहार पुलिस की बड़ी कार्यवाही
डीसीएम से अंडे के गत्ते में छिपाकर बिहार ले जाई जा रही भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद
हाइवे पर बेल्थरी चेक पोस्ट के आगे नाके पर कुचायकोट पुलिस को मिली यह कामयाबी
शराब तस्करी के सूचना पर पुलिस ने पहले से कर रखी थी घेरा बन्दी
डीसीएम से 750 ml. पचास गत्ता (600 शीशी), 180 ml. 150 गत्ता (7200 शीशी) कुल 1746 लीटर शराब बरामद किया।
एक तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आज ही सुबह उत्तर प्रदेश सीमा के निकट दो लग्जरी कारों से बिहार उत्पाद विभाग ने 61 गत्ता 750 ml. अंग्रेजी शराब व दो गत्ता वियर के साथ चार आरोपियों को पकड़ा था।
एक शराब तस्कर बिहार उत्पाद विभाग से बचकर भागने के दौरान उत्तर प्रदेश में दूसरे कार को मारी टक्कर, तस्कर हो गया फरार, पुलिस शराब व कार को ले गयी थी थाने
गोपालगंज के जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान ने अपने अधिकारियों/ कर्मचारियों को दी बधाई
बिहार में उत्तर प्रदेश सीमा पर लगातार बरामद हो रहे अवैध शराब के तस्करी से उठ रहा पर्दा
आखिर उत्तर प्रदेश पुलिस व आबकारी विभाग को क्यो नही लग रही भनक या