कुकुशीनगर के लिए दुखद खबरSad news for Kushinagarशीनगर । आमलोगों के लिए हरदम सुलभ रहे पूर्व विधायक सुरेन्द्र शुक्ला अब हम सभी के बीच नही रहे, आमलोगों में दुख की लहर
पिछले कई दिनों से गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में रखे गए थे डायलिसिस पर, नही हो सका हालत में सुधार
अब से कुछ देर पहले उन्होंने ली अंतिम साँस, परिजनों की उपस्थिति में अस्पताल प्रशासन ने दी दुखद सूचना
भाजपा के टिकट पर निर्वाचित हुए थे विधायक, आमलोगों के बीच लोकप्रिय रहे अंतिम समय तक
आज रविवार को ही कुछ घण्टों बाद उनका पार्थिव शरीर पहुँचेगा कसया स्थित आवास पर, कल होगा अंतिम संस्कार
पुत्रद्वय संजय शुक्ला और विजय शुक्ला (भाजपा जिला उपाध्यक्ष) द्वारा दी गयी सूचना